मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Parali Stock Burn: धान की पराली के स्टॉक में लगी आग, लाखों का नुकसान

05:50 PM Dec 13, 2024 IST

फतेहाबाद, 13दिसंबर(हप्र)

Advertisement

Parali Stock Burn: बीती रात फतेहाबाद के गांव हिजरावां में खेतों में स्टॉक करके रखी गई लाखों रुपये की धान की पराली में आग लग गई। आग लगने से भारी मात्रा में पराली जलकर राख हो गई।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं इस मामले में आज पराली का स्टॉक करने वाले किसान कृषि उपनिदेशक से मिलेे और संदेह प्रकट किया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

Advertisement

लघु सचिवालय पहुंचे हिजरावां कलां निवासी हरपाल सिंह, घुक सिंह व ढाणी ईस्सर निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने आसपास के गांवों से किसानों से पराली की गांठें खरीदकर हिजरावां कलां में पेट्रोल पंप के पास स्टॉक किया हुआ था।

यहां पर हजारों की संख्या में पराली की गांठें पड़ी थी, जिसमें रात को आग लग गई। गांठों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था, इसलिए वे यह काम करके घर का गुजारा चला रहे थे।

Advertisement
Tags :
AccidentDainik Tribune newsFatehabad newsparali burnParali Stock Burn