For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2 नवंबर से, तैयारियों को लेकर डीसी ऑफिस में हुई बैठक

07:24 AM Aug 28, 2024 IST
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2 नवंबर से  तैयारियों को लेकर डीसी ऑफिस में हुई बैठक

धर्मशाला, 27 अगस्त (निस)
जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में इस वर्ष 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित किया जाएगा। विभिन्न देशों से पायलट इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए बीड़-बिलिंग घाटी पहुंचेंगे। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर आज डीसी ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 2 नवंबर को दुनिया भर से आए पायलटों के पंजीकरण के साथ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। उसके बाद 3 से 8 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में पायलट भाग लेंगे तथा 9 नवंबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ वर्ल्ड कप का समापन होगा।
एडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले में पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। इसी कड़ी में बीड-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, वन विभाग, पुलिस विभाग, साडा और अन्य विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा टेक ऑफ और लैंडिंग साइट को वर्ल्ड कप के योग्य बनाने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी। उन्होंने बेहतर संचार कनेक्टिविटी के साथ सभी मुख्य स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिससे आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र के बारे में जानने में आसानी हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement