मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Paragliding accident: हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान आपस में टकराने से बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत

02:38 PM Oct 30, 2024 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

शिमला, 30 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Paragliding accident: हिमाचल प्रदेश के बीड़-बिलिंग में बेल्जियम के एक पैराग्लाइडर की एक अन्य पैराग्लाइडर से हवा में टकराने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब दोनों पैराग्लाइडर हवा में अलग-अलग उड़ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, फेयरेट्स के शव का पता लगा लिया गया हालांकि अब तक उसे जंगल से बरामद नहीं किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायल दूसरे पैराग्लाइडर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान खतरे से बाहर बताई गयी है। पुलिस के मुताबिक, पैराग्लाइडर टक्कर के बाद गिरते वक्त पेड़ों में उलझ गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल पैराग्लाइडर की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्षीय फेयरेट्स एक स्वतंत्र उड़ान पैराग्लाइडर थे। यह पहली बार नहीं है जब बीड़-बिलिंग घाटी में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। पिछले साल अक्टूबर में पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रेज की बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई थी।

कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने अधिकारियों को पैराग्लाइडरों को पंजीकृत करने, निर्दिष्ट मार्गों का पालन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे सैन्य क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान न भरें।

मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान (एबीवीआईएमएएस) के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया, “दुर्घटनाओं के मद्देनजर दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करने के लिए ऊंचे पहाड़ों पर विशेष टावर लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।” यहां दो से नौ नवंबर को होने वाले विश्व कप में 50 देशों के 130 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे।

Advertisement
Tags :
Accident in Beed-BilingBeed-Bilinghimachal newsHindi NewsParagliding Accidentपैराग्लाइडिंग हादसाबीड़-बिलिंगबीड़-बिलिंग में हादसाहिंदी समाचारहिमाचल समाचार