मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैरा खिलाड़ी अमित सरोहा को पलकों पर बैठाया, नोटों की मालाओं से लादा

08:06 AM Nov 20, 2023 IST
सोनीपत के गांव बैंयापुर में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अमित सरोहा, एकता भ्याण, धर्मबीर नैन। साथ हैं अंकित बैंयापुरिया। -हप्र

सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
चीन के हांगझू में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में ब्रांज मेडल विजेता गांव बैंयापुर के पैरालंपियन अमित सरोहा के सम्मान में रविवार को उनके गांव में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमित के शिष्य धर्मवीर नैन और हिसार निवासी एकता भ्याण के साथ रोहतक के सुनील फोगाट को भी सम्मानित किया गया।
गांव चौहान जोशी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से खुली जीप, कारों व ट्रैक्टरों के काफिले के साथ अमित सरोहा को गांव बैंयापुर के पास स्थित एक बैंक्वेट हाल में समारोह स्थल तक लाया गया। शहर व कालूपुर में जगह-जगह फूलमालाओं व नोटों की मालाओं के साथ अमित का स्वागत किया गया।
गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सफाई अभियान चलाने वाले मेंटल फिटनेस ट्रेनर अंकित बैंयापुरिया, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नर्सिंग होम के प्रभारी डॉ. राजेंद्र सिंह टांक, खरखौदा के विधायक जयवीर वाल्मीकि, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष पहलवान तीर्थराणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र दहिया, साई की कार्यकारी अधिकारी ललिता शर्मा, सहायक निदेशक सुधीर रेड्डी, गांव बैंयापुर के मेंटल फिटनेस ट्रेनर अंकित बैंयापुरिया, कोच वजीर सिंह, कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा, कृष्ण बैंयापुरिया, अजय सरोहा, अशोक सरोहा, देवेंद्र कादियान, नितिन डबास ने अमित को सम्मानित किया। समारोह में हिसार से पहुंची अमित की शिष्य एशियन पैरा मेडलिस्ट एकता भ्याण, अमित के शिष्य गांव भदाना निवासी अमित के शिष्य सिल्वर मेडलिस्ट धर्मवीर नैन और अमित के दोस्त रोहतक के तलवारबाज सुनील फोगाट को भी सम्मानित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थराणा ने अमित को गदा प्रदान की। एकता, धर्मवीर, प्ररिंकू, हन्नी, सुनील फोगाट व अमित बाल्याण ने अमित सरोहा को 2.51 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

Advertisement

‘अमित से सैकड़ों खिलाड़ी प्रेरित’

अमित की मां दर्शना देवी ने साई की कार्यकारी अधिकारी ललिता शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर ललिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग होने के बाद भी अमित साई कैंपस में अभ्यास करते देखकर सैकड़ों खिलाड़ी प्रेरित होते हैं।

Advertisement
Advertisement