For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेपर लीक मामला : आरोपी ने विजिलेंस आफिस के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास

07:50 AM Aug 25, 2024 IST
पेपर लीक मामला   आरोपी ने विजिलेंस आफिस के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास
Advertisement

कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 24 अगस्त
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने शनिवार को विजिलेंस कार्यालय में आत्महत्या करने की कोशिश की। उमा आजाद को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ से पहले ही उसने डिप्रेशन की अत्याधिक गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी बीच उसका बेटा भी उसके साथ मौजूद था। उमा आजाद को पेपर लीक मामले में अब तक दर्ज सभी एफआईआर में नामजद किया गया है। उन्हें जांच के दौरान जमानत मिली हुई है, लेकिन कानूनी प्रावधानों के तहत अलग-अलग पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। शनिवार को पोस्ट कोड 822 जूनियर स्टोरकीपर भर्ती परीक्षा से संबंधित एफआईआर में पूछताछ के लिए उन्हें विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया था। उमा आजाद लगातार पूछताछ से परेशान थी और पूछताछ से पहले ही उसने अत्याधिक मात्र में डिप्रेशन की गोलियां खा लीं। उमा आजाद को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उमा आजाद ने कहा कि मैं लगातार हो रही जांच से बहुत तंग आ चुकी हूं और अब जीना नहीं चाहती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement