हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ी पैनोरमिक विस्टा डोम ट्रेन
शिमला (निस) : विश्व धरोहर कालका-शिमला लाइन पर बहुप्रतीक्षित विस्टाडोम नैरो गेज कोच शीघ्र ही हकीकत बनने जा रहे हैं। इन आधुनिक कोचों का ट्रायल रन शिमला-कालका रेल लाइन पर शुरू हो गया है। विस्टाडोम कोचों के ट्रायल का आज पहला दिन था और ये ट्रायल शिमला-शोघी के बीच किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान पहले दिन इस आधुनिक कोचों वाली ट्रेन की स्पीड 22 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। 28 जून तक इस ट्रेन का ट्रायल जारी फहरेगा। हर रोज दो किलोमीटर की स्पीड बढ़ाई जाएगी। यानी कल 24 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी। टॉय ट्रेन में ट्रायल के लिए कुल 4 कोच लगाए गए हैं।
यह ट्रायल आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) लखनऊ की टीम द्वारा किया जा रहा है। 28 जून को ट्रायल पूरा होने के बाद टेक्निकल टीम रेलवे प्रबंधन को ट्रायल के परिणामों से जुड़ी रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर टॉय ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया जाएगा। अभी ट्रायल चार कोच के साथ किया जा रहा है। टॉय ट्रेन के चार डिब्बों में एक एयर कंडीशन कोच है। इसकी 12 यात्रियों की क्षमता है। एसी चेयर कार कोच में 22 यात्री, तीसरे जनरल कोच की क्षमता 30 यात्री तथा चौथे पावर कोच में गार्ड के अलावा एक टन लगेज की क्षमता है।