For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panoli Controversy : BJP ने ममता सरकार पर हमला किया तेज, ‘राज्य प्रायोजित दमन' करार दिया

07:11 PM Jun 02, 2025 IST
panoli controversy   bjp ने ममता सरकार पर हमला किया तेज  ‘राज्य प्रायोजित दमन  करार दिया
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जून (भाषा)
Panoli Controversy : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना हमला सोमवार को तेज करते हुए इस कार्रवाई को ‘‘राज्य प्रायोजित दमन'' व उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का ‘‘उल्लंघन'' करार दिया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और उन्हें “निर्दयी” कहा। कोलकाता निवासी एवं पुणे के विधि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली शर्मिष्ठा को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कथित तौर पर अपलोड करने के लिए 30 मई देर रात हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

उक्त वीडियो में कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी की गई थी और दावा किया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता ऑपरेशन सिंदूर पर चुप थे। बाद में उन्हें कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने इन्फ्लूएंसर को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पनोली की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए भाटिया ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘शर्मनाक! ममता बनर्जी की पुलिस कोलकाता से करीब 1,500 किलोमीटर का सफर तय करके सिर्फ इसलिए कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार करने पहुंची - क्योंकि उसने अपनी राय रखी थी, जिसके लिए उसने सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मांग ली थी! लेकिन यही पुलिस सन्देशखाली के आरोपियों को तब तक नहीं पकड़ी, जब तक माननीय हाईकोर्ट ने फटकार नहीं लगाई।

उन्होंने लिखा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा में तो आरोपियों को बचाने का काम किया गया, कार्रवाई करने का नहीं। यह संविधान के अनुच्छेद 19 का हनन है तथा आज देश पूछ रहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी की ढपली बजाने वाला ‘‘गैंग'' कहां गया? भाटिया ने कहा कि यह शासन नहीं, राजनीतिक प्रतिशोध है। यह कानून का पालन नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित दमन है। "निर्ममता" बनर्जी पर शर्म आती है। यह लोकतंत्र की नृशंस हत्या है। मैं इस सत्ता के दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं।

Advertisement

उन्होंने लिखा कि अधिवक्ता समुदाय एवं सम्पूर्ण न्याय प्रिय समाज शर्मिष्ठा और उनके परिवार के साथ खड़ा है और यह समर्थन न केवल सांत्वना मात्र है, शर्मिष्ठा एवं उसके परिवार को किसी भी विधिक सहायता की जरूरत हो तो मैं निजी तौर पर भी हर संभव विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पनोली की गिरफ्तारी पर विभिन्न वर्गों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया और आलोचना हुई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने इंस्टाग्राम ‘इन्फ्लुएंसर' शर्मिष्ठा पनोली की तत्काल रिहायी और निष्पक्ष सुनवायी की मांग एक जून को की थी।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य मिश्रा ने कहा था कि सोशल मीडिया वीडियो के लिए तत्काल माफी मांगने के बावजूद गिरफ्तार की गई और न्यायिक हिरासत में भेजी गई पनोली के साथ वह पूरी दृढ़ता से खड़े हैं। दिल्ली बार काउंसिल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में कथित टिप्पणियों के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई ‘इन्फ्लुएंसर' शर्मिष्ठा पनोली की तत्काल रिहायी की सोमवार को मांग की। कोलकाता पुलिस ने उन आलोचनाओं को खारिज किया है कि उउसे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को "अवैध रूप से" गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement