राजदूत क्वात्रा को पन्नू की धमकी, भारत ने उठाया मुद्दा
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भारत ने अमेरिका में अपने राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को खालिस्तानी अातंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गयी धमकी को ‘गंभीरता’ से लिया है और वाशिंगटन में अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा, ‘हम इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लेते हैं। इस मामले में भी हमने इसे अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है और हम उम्मीद करते हैं कि वह हमारी सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लेगी और इस पर कार्रवाई करेगी।’ प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने हाल ही में राजदूत क्वात्रा के खिलाफ एक धमकी जारी करते हुए कहा था कि वह अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों के राडार पर हैं। पूर्व विदेश सचिव क्वात्रा ने इस साल अगस्त में तरनजीत सिंह संधू के स्थान पर अमेरिका में भारत के राजदूत का पदभार संभाला था। खालिस्तानी समर्थक कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में मंदिरों एवं सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ जैसी वारदातें कर चुके हैं।