पन्नू के सहयोगी कर रहे हैं माहौल खराब : ग्रेवाल
राजपुरा (निस) : राष्ट्रीय भाजपा कार्यकारणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नीयत साफ है और वह किसानों का भला चाहते हैं, पर कनाडा के गुरूद्वारों पर जिनका कब्जा है, गुरपतवंत पन्नू के जो सहयोगी हैं, वह देश में गड़बड़ फैलाना चाहते हैं, वह यहां आये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग डल्लेवाल के इलाज में रूकावट बन रहे हैं। पत्रकारों से अपने दफ्तर में बात करते हुये ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब में लगभग 80 प्रतिशत किसान दो से ढाई किल्ले जमीन वाला है, वह तो एमएसपी को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहा। दूसरी ओर अलग-अलग किसान नेता अपनी मांगें कर रहे हैं, अगर एक की बात सुनी गई तो दूसरी अन्य मांग लेकर बैठ जायेगा। उन्होंने किसान संगठनों से कहा कि किसानों को परेशान न करें और डल्लेवाल की कीमती जान को भी बचाया जाये। उन्होंने कहा कि इस अांदोलन का फायदा उठाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय शक्तियां लगी हुई हैं।