मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पन्नू मामला : भारत के रॉ अफसर पर मुकदमा चलाने वाले को हटाएंगे ट्रंप

07:41 AM Nov 16, 2024 IST
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स

न्यूयॉर्क, 15 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री के रूप में नामित किया। वह पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे। उन्होंने जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स को पूर्व सैनिक मामलों के विभाग वेटरन्स अफेयर्स (वीए) के मंत्री के रूप में नामित करने की घोषणा की। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप खालिस्तानी आतंकी पन्नू की अमेरिका में हत्या की साजिश रचने के आरोप में पूर्व भारतीय रॉ अधिकारी विकास यादव पर मुकदमा चलाने वाले मैनहट्टन संघीय अभियोजक डेमियन विलियम्स को हटाने जा रहे हैं। ट्रंप ने डेमियन की जगह मैनहट्टन डिस्िट्रक्ट अटॉर्नी के रूप में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पूर्व अध्यक्ष जे क्लेटन को नामित करने की घोषणा की।
पिछले महीने खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव को लेकर अमेरिका का आरोप था कि उसने निखिल गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को पन्नू की हत्या करने का निर्देश दिया था। अमेरिका ने यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का संकल्प दोहराया

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा कि उनका प्रशासन इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे। इसे रोकना होगा।’

Advertisement
Advertisement