भाजपा की चुनावी रणनीति में पन्ना प्रमुख सबसे अहम
बरवाला (निस)
भाजपा के बरवाला विधानसभा क्षेत्र के 6 अगस्त को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने संपर्क अभियान के तहत बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 18 व 19 का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनको सम्मेलन को लेकर निमंत्रण दिया। पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पार्टी की चुनावी रणनीति में पन्ना प्रमुख सबसे अहम होते हैं। पन्ना प्रमुखों के जरिये पार्टी हर वोटर तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में पन्ना प्रमुखों की सबसे अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि बरवाला हलका का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 6 अगस्त को प्रात:10 बजे मंडी रोड स्थित श्रीकृष्ण धर्मशाला में होगा।