बहादुरगढ़ का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 13 अगस्त को
बहादुरगढ़, 4 अगस्त (निस)
सब्जी मंडी परिसर में 13 अगस्त को प्रस्तावित बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक व भाजपा नेता नरेश कौशिक ने आयोजन स्थल का जायजा लिया। सम्मेलन के संयोजक एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सांसद अरविंद शर्मा भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पूरी व्यवस्था बनाये रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
सब्जी मंडी का किया दौरा
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने सब्जी मंडी का दौरा भी किया और यहां आढ़तियों, दुकानदारों, माशाखोरों की समस्याओं को भी जाना और उनके निदान के लिए मार्किट कमेटी अधिकारियों को निर्देश दिये। सब्जी मंडी में बदहाल साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर मार्किट कमेटी अधिकारियों व ठेकेदार को सफाई अभियान चलाने को कहा।
‘विकास से विधायक का कोई लेना देना नहीं’
नरेश कौशिक ने कहा कि मौजूदा कांग्रेसी विधायक राजेंद्र सिंह जून को हलके के लोगों के समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। हलके के विकास के लिए विधानसभा में उन्होंने एक बार भी आवाज नहीं उठाई और पिछले साढ़े 3 साल लोगों के बीच से लापता रहे। अब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो अब कांग्रेस विधायक शहर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। यदि विधायक जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को जानते हुए उन्हें प्रमुखता से उठाकर उनका समय पर निराकरण करवाते तो उन्हें हाथ जोड़ने की जरूरत ही नहीं रहती।