मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सब्जी मंडी में महंगाई पर विरोध जताया पंकज डावर ने

11:04 AM Jul 13, 2024 IST

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
कांग्रेसी नेता पंकज डावर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी पहुंचे जहां सब्जियों के तेजी से बढ़ रहे दाम पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया। पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार में महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। ऐसा लगता है कि सरकार गरीबों की दुश्मन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यूपी के कृषि मंत्री ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि दालों के दाम 100 रूपए से कम है, जबकि आज मंडी का भाव ऐसा है कि कोई भी दाल 180 रूपए से कम नहीं है। बाजार में किसी भी सब्जी का दाम 50 रूपए से कम नहीं है। टमाटर, भिंडी, तोरी जैसी सब्जियां 80 से 90 रूपए किलो हैं। सरकार बताए कि जो गरीब आदमी रोजाना 500-700 की दिहाड़ी कमाता है वो अपने परिवार के सदस्यों का पेट कैसे भरे।

Advertisement

Advertisement