पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ संघर्ष हिमायत कमेटी का गठन
चंडीगढ़, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के सेंट्रल दर्जे को लेकर पंजाब के विभिन्न छात्र संगठनों ने मिलकर ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ संघर्ष हिमायत कमेटी’ का गठन किया है। हाल ही में पंजाब विधानसभा में पीयू के केंद्रीयकरण के विरोध में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसी को लेकर एसएफएस के बुलावे पर आज हुई एक मीटिंग में छात्रों, नौजवानों के अलावा किसान, मजदूर और सिख जत्थेबंदियों के नुमांइदों के भाग लिया।
वक्ताओं ने मौजूदा दौर में केंद्रीयकरण और निजीकरण के रूप में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही नीतियों का विरोध किया और इसके खिलाफ एकजुटता के साथ मुहिम चलाने का आह्वान किया। एसएफएस के हरमनदीप सिंह और दल खालसा के परमजीत सिंह मंड को कमेटी का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया। ये छात्रों और अन्य सगंठनों के साथ तालमेल करेंगे और आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज करेंगे। मीटिंग में परमजीत सिंह मंड के अलावा सुरजीत सिंह फूल प्रधान, बीकेयू (क्रांतिकारी), तारा सिंह (लोक संघर्ष मोर्चा), अवतार सिंह (क्रांतिकारी किसान यूनियन), रणजीत सिंह राणा (किसान मजदूर संघर्ष कमेटी), पारसदीप सिंह (डीएसओ), परगट सिंह (क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन), किरपाल सिंह (नौजवान किसान एकता), सरबंस प्रतीक सिंह, महिंदर पाल सिंह, सुखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह सोहल, समिता कौर, रसपिंदर जिमी, कुलविदर सिंह, डॉ. सुधीर मेहरा, सतनाम सिंह टांडा, सज्जन सिंह, प्यारे लाल गर्ग, प्रभजोत सिंह घग्गा, एसपी सिंह, अमितोज सिंह, हरजिंदर सिंह पटियाला, प्रो. मनजीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरनाम सिंह मुनकां, डॉ. खुशहाल सिंह, जसपाल सिंह सिद्धू आदि उपस्थित रहे।