For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panjab University पंजाब विश्वविद्यालय को मिली 10 करोड़ की पीएआईआर ग्रांट

04:25 AM Apr 19, 2025 IST
panjab university पंजाब विश्वविद्यालय को मिली 10 करोड़ की पीएआईआर ग्रांट
Advertisement
  • उन्नत सामग्री पर शोध के लिए चुने गए देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल हुआ पीयू

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Panjab University पंजाब विश्वविद्यालय को उन्नत सामग्री अनुसंधान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) की प्रतिष्ठित पीएआईआर (पार्टनरशिप एक्सीलेरेटेड इनोवेशन एंड रिसर्च) ग्रांट के तहत 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है। यह विश्वविद्यालय की शोधक्षमता और अंतःविषय अनुसंधान में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाला एक अहम कदम है।
इस योजना के तहत पीयू 'स्पोक इंस्टीट्यूट' के रूप में कार्य करेगा जबकि आईआईटी रोपड़ इसका 'हब' संस्थान रहेगा। देशभर से चयनित 30 प्रमुख संस्थानों में से पीयू को इस ग्रांट के लिए गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद चुना गया।
कुलपति प्रो. रेणु विग ने इसे संस्थान के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह अनुदान हमारे शिक्षकों और शोधकर्ताओं की लगन और गुणवत्ता का प्रमाण है। यह हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में मजबूत करेगा। इस परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. जादब शर्मा हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से 12 सदस्यीय टीम का नेतृत्व किया। सह-अन्वेषकों में प्रो. यजवेंदर पाल वर्मा, प्रो. नवनीत कौर, डॉ. नीरू चौधरी, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. राम गोपाल सहित अन्य शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement