पानीपत ट्रैफिक पुलिस टीम ने हटवाया अतिक्रमण
पानीपत,16 जनवरी(हप्र)
पानीपत ट्रैफिक पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के संजय चौक से लेकर सनौली रोड पर पुरानी सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस टीम में बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राकेश कुमार, ट्रैफिक पुलिस ईस्ट के इंचार्ज एसआई राजेश व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी और चांदनी बाग थाना से एएसआई अनुराग व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस टीम ने सनौली रोड पर अवैध रूप से खड़े अनेक वाहनों के फोटो लेकर पोस्टल व सामान्य चालान किये गये। सनौली रोड पर ही खडी रेहड़ियों को भी हटवाया गया और पुलिस टीम को आते देखकर रेहड़ी वालों में हड़कंप का माहौल रहा। पुलिस ने दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गये सामान को हटवाया गया। इसके अलावा पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई दोबारा से सामान को दुकान के बाहर रखकर अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम ने सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी में भी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। इस बारे में बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि यातायात व चांदनी बाग थाना पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संजय चौक से लेकर पुरानी सब्जी मंडी तक सनौली रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के चालान भी किये गये हैं।