For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत शुगर मिल 66 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य

11:06 AM Oct 29, 2023 IST
पानीपत शुगर मिल 66 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य
पानीपत शुगर मिल में लगी टरबाइन के लिये बनाया मिनी पॉवर हाउस। -निस
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/निस
पानीपत, 28 अक्तूबर
पानीपत के गांव डाहर में बनी नयी शुगर मिल में इस बार 2023-24 के सीजन में 66 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले सीजन में पानीपत मिल में 65.51 लाख क्विंटल की पिराई हुई थी। पिछली बार पानीपत जिला में किसानों द्वारा 25104 एकड में गन्ने की रोपाई की गई थी और इस बार गन्ने का रकबा करीब एक हजार एकड़ बढ़कर 26118 एकड़ हो गया है। शुगर मिल प्रबंधन ने मिल चालू करने की सारी तैयारियां कर ली हैं। हालांकि अभी शुगर मिल को चलाने की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन दीवाली के पिराई सत्र शुरू हो जाएगा।
पानीपत शुगर मिल में रोजाना 50 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई होती है, इसकी पिराई क्षमता को जिला में गन्ने का रकबा बढ़ने पर 75 हजार क्विंटल तक बढाया जा सकता है।

Advertisement

सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मिल द्वारा करीब 66 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है और मिल में लगी टरबाइन द्वारा 8.90 करोड़ यूनिट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उसमें से मिल को चलाने में 2.94 करोड़ यूनिट बिजली इस्तेमाल होगी और बाकी बिजली एचवीपीएन को भेजी जाएगी।
-जगदीप सिंह, एमडी, शुगर मिल

Advertisement
Advertisement
Advertisement