For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panipat News: पानीपत के 9 वर्षीय भाविक ने केबीसी में जीते 25 लाख

10:18 AM Nov 09, 2024 IST
panipat news  पानीपत के 9 वर्षीय भाविक ने केबीसी में जीते 25 लाख
Advertisement

पानीपत, 8 नवंबर (हप्र)
दिल्ली के रोहिणी एवं मूल रूप से पानीपत के इसराना हलके के गांव अलुपुर के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 9 वर्षीय भाविक गर्ग ने सोनी टीवी पर बृहस्पतिवार देर शाम को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीते हैं। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने उनको यह इनाम राशि दी है। वहीं गांव अलुपुर के बच्चे द्वारा कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की इनाम राशि जीतने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। हालांकि भाविक गर्ग अब अपने पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल व माता प्रियंका अग्रवाल के साथ दिल्ली के रोहिणी में रहता है लेकिन भाविक गर्ग का पैतृक गांव अलुपुर है। सुरेंद्र अग्रवाल पिछले लंबे अरसे से रोहिणी में ही रहते हैं लेकिन अभी भी त्यौहारों के अवसर पर अपने परिवार सहित पूजा अर्चना करने के लिये गांव अलुपुर में जरूर आते हैं। बता दें कि भाविक गर्ग ने 6 नवंबर को प्रसारित कार्यक्रम में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए तीन लाख 20 हजार रूपये जीत लिये थे और भाविक ने 7 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपये जीते हैं। इस बारे में शुक्रवार को गांव अलुपुर के सरपंच सतबीर, ग्रामीण मंगत राम रिटायर्ड पीटीआई, कुलदीप, जितेंद्र, प्रवीन व बलबीर आदि ने बताया कि उनके गांव के लिये खुशी की बात है कि डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के बेटे भाविक ने केबीसी में 25 लाख रुपये जीते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement