Panipat News : पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर कुराड फार्म के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार 1 युवक की मौत, 3 युवकों की हालत गंभीर
पानीपत,10 जुलाई (हप्र)
Panipat News : पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर गांव कुराड फार्म के पास बृहस्पतिवार को दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार युवक सडक पर गिर गये और एक युवक को ट्रैक्टर ट्राली कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलने पर सनौली खुर्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चारो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर एक फैक्टरी में लेबर का काम करके गांव झांबा लौट रहे थे।
मरने वाले की पहचान गांव झांबा निवासी 19 वर्षीय आंशु पुत्र बृजपाल के रूप में हुई है। मृतक आंशु फैक्टरियों में लेबर का काम करता था और लेबर भी सप्लाई करता था। मृतक आईटीआई में पढाई भी कर रहा था। हादसे में घायल युवकों में मृतक आंशु की मौसी का लडका मनीश (21) पुत्र रामकिशन और दो युवक गांव छाजपुर के अंकित व हरिओम शामिल है।
वहीं ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके पर ही ट्रैक्टर ट्राली को छोडकर फरार हो गया। आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं की तुडी व धान की पराली लाने-ले जाने का काम करता था। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने टै्रक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
इस बारे में सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई संदीप कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक आंशु के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीनो युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।