मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panipat News गाड़ी से कुचलकर दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

04:47 AM Feb 05, 2025 IST
Haryana Crime

पानीपत, 4 फरवरी (हप्र)
पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को सीआईए वन पुलिस ने काबड़ी बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दलबीर निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि 20 जनवरी की रात कुलदीप नगर निवासी सुखदेव का भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) हवा सिंह फैक्टरी के सामने बदहवास हालत में पड़ा मिला। परिवार उसे घर ले गया, लेकिन 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पहले इसे प्राकृतिक मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। 24 जनवरी को अमित निवासी गढ़ी सिकंदरपुर ने बताया कि कन्हैया की हत्या हुई है। उसने बताया कि 20 जनवरी को दलबीर, कन्हैया और अन्य साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दलबीर और कन्हैया में कहासुनी हो गई। बाद में दलबीर ने तेज रफ्तार इक्को गाड़ी से कन्हैया को कुचल दिया और फरार हो गया।
पूछताछ में दलबीर ने स्वीकार किया कि उसे शक था कि कन्हैया का उसकी पत्नी से अफेयर है।

Advertisement

Advertisement