बारिश से पानीपत पानी-पानी, जीटी रोड पर लगा लंबा जाम
पानीपत, 23 अगस्त (हप्र)
पानीपत में शुक्रवार को हुई बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया। पानीपत शहर में जीटी रोड सहित कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। जीटी रोड पर खादी आश्रम के पास, नयी अनाज मंडी कट, संजय चौक व पुराने बस अड्डे के पास सहित कई अन्य स्थानों पर पानी भरने से वाहन कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस को बंद वाहनों को हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। कुछ वाहनों को क्रेन से हटवाया गया। दोपहर को बारिश रुकने के बाद शहर में ट्रैफिक सुचारू हो पाया। पानीपत के ऐतिहासिक किला की मजबूती के लिये बनाई गई दीवार गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने पर हल्की धूप भी निकली और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया था। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश से धान की फसल को लाभ होगा और किसानों को पानी देने से निजात मिलेगी लेकिन सब्जियों की फसल में पानी रूकने से नुकसान हो सकता है।
बता दे कि शहर में जीटी रोड के अलावा भी अनेकों स्थानों पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को एक बार फिर से बारिश के आसार नजर आ रहे हैं जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।