For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panipat Encounter: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, सीआईए वन के एसआई को लगी गोली

05:18 PM Dec 16, 2024 IST
panipat encounter  पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़  सीआईए वन के एसआई को लगी गोली
Advertisement

पानीपत, 16 दिसंबर (बिजेंद्र सिंह/हप्र)

Advertisement

Panipat Encounter: पानीपत की बिशनसरूप कालोनी के पार्क में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सीआईए वन पुलिस के के सब इंस्पेक्टर राजकुमार गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और उसके बाद 4 युवकों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी की पहचान डाहर गांव के रहने वाले कौशल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने हाल ही में मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी न देने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशनसरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। सीआईए की टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर पार्क में पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने आते ही पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए। जानकारी के अनुसार चार युवक पार्क के अंदर ताश खेल रहे थे लेकिन उन युवकों को पुलिस के आने की भनक लग गई। उन्होंने तुरंत हथियार निकाले और टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

गोली एसआई राजकुमार के पैर पर जाकर लगी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पार्क में दूसरे लोग भी बैठे हुए थे, वे लोग दीवार कूदकर भाग गए। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत फिलहाल ठीक है।

Advertisement
Advertisement