मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panipat Crime : दो भाईयों ने नंदी सांड को बेरहमी से पीटा, जमीन में दबाया; दोनों के खिलाफ केस दर्ज

10:22 PM Mar 03, 2025 IST

पानीपत, 3 मार्च (हप्र)
पानीपत के गांव पलडी की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में एक नंदी सांड की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बस्ती के ही दो भाईयों ने नंदी सांड को इतना पीटा की, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

दोनों ने रविवार रात सांड को वहां पर बस्ती में ही जमीन में दबा दिया। गांव पलडी के सरपंच अशोक को किसी ग्रामीण ने इस बारे में सूचना दी। इसके बाद सरपंच ने सोमवार को दोनों की इसराना थाना पुलिस को शिकायत दी गई। सरपंच ने बताया कि बस्ती के दो युवकों ने सांड की इतनी ज्यादा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। युवकों ने सांड को वहां पर जमीन में दबा दिया है।

Advertisement

दी सांड को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया
इसराना थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर दोपहर बाद विशाल व मोहित के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एंड गौवंश संवर्धन अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। जमीन में दबाए गए नंदी सांड को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इस बारे में इसराना थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि सरपंच की शिकायत के आधार पर दो युवकों विशाल व मोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsMahatma Gandhi Rural ColonyPanipat Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज