मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panipat विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित

05:58 AM Jan 28, 2025 IST
पानीपत में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में विशेष सेवा करने वालों को सम्मानित करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -वाप्र

पानीपत, 27 जनवरी (वाप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने रविवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिले की 41 विभूतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शिक्षा के क्षेत्र में आर्य कालेज के डॉ. जगदीश गुप्ता प्रिंसिपल आर्य कॉलेज को शिक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कुलदीप ढुल डिप्टी जिला अटार्नी को कानूनी कार्य के लिए, ओम असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर को हार्ड वर्क के लिए सम्मानित किया गया। प्रमुख सामाजिक संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रजिता कौशिक को नशा मुक्ति,पानी बचाओं, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, गरीब बेटियों के सामूहिक कन्या विवाह करवाने के योगदान व सरकार की नितियों का जन ज्न तक प्रचार करने को लेकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर की ही देन हैं।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सांसद एवं केद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, हरपाल ढांडा, पूर्व मेयर अवनीत कौर, वेद परासर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement