हमीरपुर िजले में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत
हमीरपुर, 7 फरवरी (एजेंसी)
हिमाचल के हमीरपुर जिले के कुछ गांवों में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। शुक्रवार को भरेरी में एक तेंदुआ घर के आंगन से बकरी को उठा ले गया, जिससे लोग सहमे हुए हैं। भुक्कर ग्राम पंचायत के प्रधान किशोर चंद ने कहा कि तेंदुए के आतंक से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की। वन रक्षक योगराज ने बताया कि तेंदुए द्वारा बकरी ले जाने की सूचना मिली है और निरीक्षण के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। करोट पंचायत के सरगून लछो गांव में एक तेंदुए ने घोड़ी को मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यही तेंदुआ पहले भी दर्जनों मवेशियों पर हमला कर चुका है। सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि उप पंचायत प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।