नकली निकला पनीर, पुलिस ने 2 पर दर्ज किया केस
राजपुरा,10 अप्रैल (निस)
राजपुरा पुलिस की तरफ से पकड़ा गया पनीर जांच के बाद नकली निकला, जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कोर्ट के आदेश के बाद पनीर को नष्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति गाड़ी में हरियाणा साइड से नकली पनीर लाकर पंजाब में बेचने आ रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ी से 13 क्विंटल 80 किलो नकली पनीर बरामद होने के बाद सेहत विभाग को सूचित किया। सेहत विभाग की तरफ से बरामद पनीर के सैंपल लिए गए। लैब में जांच के बाद पनीर नकली निकला। कस्तूरबा पुलिस चौकी इंचार्ज निशान सिंह संधू ने बताया कि पनीर के सैंपल फेल होने की जानकारी मिलने पर गांव गोगजाला हरियाणा निवासी रशीद, मुस्तकीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।