पंड्या पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख का जुर्माना
07:19 AM Apr 20, 2024 IST
मुल्लांपुर, 19 अप्रैल (एजेंसी)
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 192 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के बाद पंजाब किंग्स को 19.1 ओवर में 183 रन पर समेट दिया। आशुतोष शर्मा की 28 गेंदों में 61 और शशांक सिंह की 25 गेंद में 41 रन की पारी से पंजाब की टीम जीत के करीब पहुंचाया लेकिन टीम लक्ष्य से नौ रन दूर रह गयी।
Advertisement
Advertisement