मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे को बढ़ावा देने वाले गीतों के खिलाफ पंडित राव का धरना

10:12 AM Apr 19, 2025 IST
मोहाली में होमलैंड बिल्डिंग के बाहर धरना देते प्रो. राव धरेनवर। -हप्र

मोहाली, 18 अप्रैल (हप्र)
पंजाबी गानों में नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति के खिलाफ समाज विज्ञानी व पंजाबी भाषा के सेवादार प्रो. पंडित राव धरेनवर ने शुक्रवार को मोहाली स्थित होमलैंड बिल्डिंग के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया। इस बिल्डिंग में कई पंजाबी गायक व कलाकार रहते हैं। कर्नाटक में जन्मे प्रो. राव ने इस अवसर पर अपनी मातृभाषा कन्नड़ में ‘जपुजी साहिब’ का पाठ कर विरोध जताया।
प्रो. राव ने कलाकारों से अपील की कि वे ऐसे सभी गीतों को यूट्यूब से हटाएं, जो युवाओं को नशे की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये गीत समाज को गुमराह कर रहे हैं। कलाकारों को चाहिए कि वे अपनी रचनात्मकता का उपयोग समाज, संस्कृति और मातृभाषा के उत्थान के लिए करें।
उन्होंने चेताया कि नशे को बढ़ावा देने वाले गीत भले ही कलाकारों को थोड़ी देर के लिए लोकप्रियता और पैसा दिला दें, लेकिन समय के साथ ऐसे लोग भुला दिए जाएंगे। उन्होंने सुरिंदर कौर, प्रकाश कौर, लाल चंद यमला और आसा सिंह मस्ताना जैसे सदाबहार कलाकारों से प्रेरणा लेने की सलाह दी, जिनके गीत आज भी परिवारों के साथ बैठकर सुने जाते हैं।

Advertisement

Advertisement