For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘आजादी के आंदोलन में पंडित मदन मोहन मालवीय का अहम योगदान’

08:54 AM Dec 26, 2023 IST
‘आजादी के आंदोलन में पंडित मदन मोहन मालवीय का अहम योगदान’
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मदनमोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को नमन करते संस्थाओं के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 25 दिसंबर (हप्र)
शहीद भगत सिंह पार्क में पंडित मदनमोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। समारोह के आयोजक रोशन लाल शर्मा ने बताया कि महामना मदनमोहन मालवीय ने सारा जीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए समाज के उत्थान एवं देश की आजादी प्राप्ति के लिए लगा दिया। उन्होंने बनारस में बिना किसी सरकारी मदद के हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। जात-पात, बाल-विवाह के वे विरोधी थे। देश की आजादी में मदनमोहन मालवीय का अहम योगदान रहा। स्वतन्त्रता सेनानी परिवार कल्याण एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष एमएस वर्मा ने कहा कि ऐसे देशभक्त महापुरुषों को नमन करना चाहिए जिनके योगदान से आजादी प्राप्त हुई है। समारोह में अनिल दत्त गौड़, राकेश त्यागी, मुलख राज अरोड़ा, मोहनलाल गौरी, संजीव कुमार, विजय कांबोज, कमांडेंट बी के मेहता, एम सी गम्भीर, अल्का शर्मा, राजकुमार, परमजीत मेहता, ज्ञानचंद सैनी, विजय कुमार बक्शी, आशीश धीमान ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement