पं. लख्मीचंद की रचनाएं आज भी सार्थक : राजेश जून
बहादुरगढ़, 5 नवंबर (निस)
लाइनपार में बराही फाटक के नजदीक सूर्य कवि पंडित लख्मीचन्द धर्मशाला समिति द्वारा करवाए जा रहे हरियाणवी सांग के दूसरे दिन मंगलवार को प्रसिद्ध सांगी पंडित विष्णुदत्त ने लोगों के उत्साह को देखते हुए सेठ ताराचंद के दूसरे भाग का मंचन किया। सांग उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में विधायक राजेश जून ने शिरकत की। उन्होंने सांग की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। इससे पहले विधायक राजेश जून का यहां पहुंचने पर समिति पदाधिकारियों ने पगड़ी व फूलमालाओं से सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक राजेश जून ने कहा कि पंडित लख्मीचन्द ने ऐसी रचनाएं की जो आज के युग में सार्थक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने धर्मशाला समिति को एक लाख एक हजार रुपए का सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणवीं संस्कृति को जीवित रखने में पंडित लख्मीचन्द के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सांग उत्सव कार्यक्रम अवसर पर पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, बलराज दलाल, जयविरेन्द्र सहरावत, धर्मशाला समिति के सरंक्षक व नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, प्रधान प्रवीण शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, उप प्रधान बलराम गौतम, सचिव हरिओम हरितश, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, पंडित मामनराम, मन्जीत पाराशर रमेश कौशिक, रमेश दीक्षित, विनोद शर्मा,, सतीश आसौदा, पंडित जियालाल शास्त्री, पंडित दीपचन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।