गंदगी से अटी पांडव कालीन बावड़ी, श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानियां
पिंजौर, 3 नवंबर (निस)
पिंजौर की प्राचीन पांडव कालीन बावड़ी की समय पर सफाई न होने से श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर और समाजसेवी हनी सिंह ने बताया कि इस बावड़ी से फैल रही बदबू के कारण दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां बैठना तक मुश्किल हो गया है।
बावड़ी में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार मछलियों को आटा डालने आते हैं, लेकिन गंदगी के कारण कई मछलियां पहले ही मर चुकी हैं। हनी सिंह ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। पानी के साफ चैनलों में भी कूड़ा-कबाड़ भरा हुआ है, जिससे मार्किट में गंदगी और बदबू फैली हुई है। हनी सिंह ने नगर परिषद प्रशासन से अपील की है कि बावड़ियों की सफाई के लिए महीने में कम से कम एक बार सफाई अवश्य की जाए। अन्यथा, श्रद्धालुओं को आने में कठिनाई होती रहेगी और धार्मिक स्थल की पवित्रता भी भंग होती रहेगी।