For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

116 वोटरों वाला मतदान केंद्र है पंदार, 12 किलोमीटर का पैदल सफर

07:28 AM May 01, 2024 IST
116 वोटरों वाला मतदान केंद्र है पंदार  12 किलोमीटर का पैदल सफर
Advertisement

शिमला, 30 अप्रैल (हप्र)
शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गाँधी व अन्य अधिकारियों के साथ जिला के दूर-दराज क्षेत्र डोडरा क्वार के मतदान केंद्र पंदार को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। दूरदराज क्षेत्र में स्थित इस मतदान केंद्र पर पहुँचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इस मतदान केंद्र में 116 मतदाता पंजीकृत हैं।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ कैसे पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र पर पहुंचेंगी, कहां रुकेगी और मतदान केंद्र में पानी व बिजली की क्या सुविधा रहेगी, पर चर्चा की।
अनुपम कश्यप ने कहा कि यह दूर-दराज का क्षेत्र है इसलिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होना जरुरी हैं। उन्होंने मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी सुविधा और मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
लजिला निर्वाचन अधिकारी ने याद में डोडरा क्वार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिसकून में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाएं जांची और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वह स्कूल में आयोजित स्वीप गतिविधि में भी शामिल हुए और सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगोली के माध्यम से 'वोट करेगा रोहड़ू, वोट करेगा डोडरा क्वार' का सन्देश भी दिया गया।
अनुपम कश्यप व संजीव कुमार गांधी ने संयुक्त रूप से जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के ठाकुर राम लाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में स्थापित मतदान केन्द्र, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत घर बढ़ाल तथा जय पीढ़ी माता में स्थापित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान व मतगणना के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि एक जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Advertisement

Advertisement
Advertisement