मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत सिवाह नये बस अड्डे पर पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

10:30 AM Apr 24, 2024 IST
पानीपत के सिवाह बस अड्डे पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को पूजा करते डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया, जीएम कुलदीप जांगड़ा व अन्य। -हप्र

पानीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
पानीपत के सिवाह नया बस अड्डा प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सात दिन की पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को संपन्न हुआ।
पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा समापन समारोह में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि हनुमान जी को उनकी अपार शक्ति एवं ताकत के लिए पूजा जाता है। उनकी स्मृति में साधक उपवास भी रखते है व उनके संस्मरण भी एक-दूसरे के साथ साझा करतेे है। पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व सात दिन विशेष अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रसाद व भंडारे का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर एसडीएम मनदीप सिंह, जीएम कुलदीप जांगड़ा, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर के अलावा डिपो के अधिकारी व कर्मचारी भी
मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement