For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फड़ी माफिया की गिरफ्त में पंचकूला की मार्किटें

07:46 AM Jul 02, 2025 IST
फड़ी माफिया की गिरफ्त में पंचकूला की मार्किटें
Advertisement

पंचकूला, 1 जुलाई (हप्र)
पंचकूला के सेक्टरों की मार्केटों में अवैध रूप से लगने वाली फड़ियां नगर निगम और हरियाणा विकास प्राधिकरण के लाख चाहने के बावजूद भी बंद नहीं हो रही हैं जिससे दोनों विभागों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 7 में जहां दिन भर सड़क पर रख कर ही रेहड़ी फड़ी वाले फल बेचते हैं, वहीं सांझ ढले मार्केट की दुकानों के बाहर अवैध फड़ी मार्केट सजती है जिसमें पांव रखने की जगह भी नहीं होती। हालांकि विभागों को पता है, इसके बावजूद इस पर कार्रवाई न होना अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। इसके अलावा बूथ मार्केट में सरेआम बूथों के बाहर तक दुकानें सजाने के कारण लोगों को बरामदों से निकलना दूभर हो रहा है। इसके अलावा सेक्टर 9,15 व 20 में भी अवैध कब्जे हो रहे हैं।
इसी प्रकार पंचकूला के सेक्टर 11 की इनर मार्केट में हो रहे अवैध रेहड़ी फड़ी वालों के अतिक्रमण को लेकर मार्केट एसोसिएशन में भारी रोष पाया जा रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि निगम के अतिक्रमण दस्ते के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण इस अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इनर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश जगोता, रजत महाजन, नितिन चुग, शिव वर्मा, दीपक नागपाल, राकेश जोशी, मुकेश कालिया, अनिल बंसल ने बताया कि सेक्टर 11 इनर मार्केट में अतिक्रमण की भरमार है। चाहे बूथ हों या शोरूम सभी के आगे अतिक्रमण हैं। हालत इतने खराब हैं कि अतिक्रमणकारी बेखौफ पक्के कब्जे बनाए बैठे हैं।

Advertisement

मेयर के दावे खोखले: नीतिश रॉवल

पंचकूला मे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर मेयर कुलभूषण गोयल के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। एनएसयूआई के जिला शहरी अध्यक्ष नीतिश रॉवल ने कहा कि पंचकूला की सड़कें, मार्केट, चौक सभी पर अवैध अतिक्रमण हो रखा है जिसे हटाने के लिए मेयर कई बार दावे कर चुके हैं लेकिन परिणाम जीरो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को धरातल पर कार्य करना चाहिए और दिखावे से परहेज ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement