For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला जिला परिषद चेयरमैन बगैर सुरक्षा कर्मियों के

06:38 AM Dec 03, 2024 IST
पंचकूला जिला परिषद चेयरमैन बगैर सुरक्षा कर्मियों के
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 2 दिसंबर
पंचकूला जिला परिषद चेयरमैन चुनाव के दो साल बाद भी बिना सुरक्षा कर्मियोंं के हैं। चेयरमैन को सरकार गाड़ी चार दिन पहले अलॉट हुई है लेकिन अभी तक सुरक्षा कर्मी अलॉट नहीं किए गए। जानकारी के मुताबिक करीब दो साल पहले पंचकूला जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा अदालत के आदेश के बाद चुनाव के जरिए चुने गये थे।
सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि वह कांग्रेस सर्मथित होने के कारण आंखों में खटक रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव के दो साल बाद सरकारी गाड़ी चार दिन पहले मिली है, लेकिन सुरक्षा कर्मी तो आज तक भी अलॉट नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि वह दिन रात फील्ड में रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में चूक हुई तो जिम्मेवार कौना होगा।
जिला परिषद चेयरमैन सुनील शम ने सोमवार को जिला परिषद की बैठक रद्द होने के बाद पंचकूला की उपायुक्त को पत्र भेज कर कहा है कि वह कांग्रेस समर्थित हैं। ऐसे में पंचकूला जिला परिषद की बैठकें बार-बार रद्द की जा रही हैं जिससे जिला भर के ग्रामीण आंचल में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गत दो महीने से रखी गई बैठकें तीन बार रद्द कर दी गईं। उन्होंने कहा कि पहले विचधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता रही, लेकिन अब जानबूझ कर बैठकें रद्द की जा रही हैं जिससे विकास कार्य से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चौथी बार बैठक रद्द की गई तो वह मजबूरन अदालत का दरवाजा खटकटायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement