For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जगमगाएगा पंचकूला, स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने की मिली मंजूरी

07:01 AM Sep 30, 2023 IST
जगमगाएगा पंचकूला  स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने की मिली मंजूरी
Advertisement

पंचकूला, 29 सितंबर (हप्र)
शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने पंचकूला में मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट से बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के लिए सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के कार्य के लिए मंजूरी दे दी है। दिव्य नगर योजना के तहत तकनीकी मंजूरी और बजट आवंटन, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए निगम को 9.9 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदला जाएगा। इसके अंतर्गत आधी राशि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वहन की जानी है। एलईडी लगने के बाद शहर जगमगा उठेगा। एलईडी खरीदने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है। इसमें कमांड एंड कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पैनल लगे होंगे। एक ही स्थान से सभी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम आपरेट होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement