मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला करेगा अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी

06:44 AM Jan 24, 2025 IST

पंचकूला (हप्र)

Advertisement

पंचकूला 68वीं नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। प्रतियोगिता तीन से सात फरवरी तक चलेगी। अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित होने वाली इस अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की करीब 25 से ज्यादा टीमें पंचकूला में आने वाली हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 फरवरी को सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला से किया जाना है। सतलुज पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। प्रतियोगिता 7 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 जगहों पर क्रिकेट के मैचों का आयोजन करवाया जाएगा। मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रबन्धों को सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नगर निगम के डीएमसी अपूर्व चौधरी, एसएमओ डा. संजीव गोयल, जिला परिषद के एओ संजय कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान, विपुल, दयानन्द सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement