मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला बनेगा फार्मास्यूटिकल हब, दवा कंपनियों ने दिखाई रुचि

12:12 PM Aug 27, 2021 IST

पंचकूला, 25 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को जिलावासियों को नयी सौगात देते हुए सेक्टर-31 में सामुदायिक केंद्र, गांव नाडा में जलापूर्ति लाईन व सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से आज शुरू हुये विकास कार्यों से इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि फार्मास्यूटिकल की नामी कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी व परवाणू में दवाई उत्पादन की इकाईयां स्थापित की हुई हैं। इनमें से अधिकतम फैक्ट्रियों के मालिक पंचकूला में रहते हैं। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है कि वे अपनी इकाइयों को पंचकूला में शिफ्ट करने के इच्छुक हैं। इन कंपनियों के मालिकों की एचएसआईडीसी के एमडी के साथ बैठक हो चुकी है।

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि लगभग 4.70 करोड़ रुपये की लागत से 2 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस सामुदायिक भवन में वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवाओं की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने वाली सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। सामुदायिक केंद्र में लाईब्रेरी के साथ-साथ बैडमिंटन हाॅल, स्कवेश कोर्ट, बैंकैट हाल, महिला व पुरुषों के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था, सुईट, ब्राईडल रूम, जिम, टेबल टेनिस रूम, बास्केटबाल ग्राउंड आदि की सुविधा होगी। यह सामुदायिक केंद्र लगभग एक साल 4 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि गांव नाडा में लगभग पांच-पांच किलोमीटर लंबी जलापूर्ति व सीवरेज लाईन बिछाने से पीने के पानी व सीवरेज की समस्या का समाधान होगा। इस कार्य पर लगभग 1.75 करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा और इस कार्य को छह माह में पूरा कर लिया जायेगा।

स्थापित होगा साॅफ्टवेयर टैक्नोलाॅजी पार्क

ज्ञानचंद ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की परियोजना के अंतर्गत पंचकूला में साॅफ्टवेयर टैक्नोलाॅजी पार्क स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार को 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई गई है। बताया कि निफ्ट की कक्षाएं पिछले साल आरंभ कर दी गई थी। सेक्टर 23 में निफ्ट भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं और इसका उदघाटन शीघ्र ही किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश वाल्मीकि मौजूद थे। इस मौके पर जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा व कर्मजीत कौर, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, महासचिव परमजीत कौर, महिला माेर्चा की पूनम के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव चोपड़ा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
कंपनियोंदिखाईपंचकूलाफार्मास्यूटिकलबनेगा