मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर में पंचकूला की स्कूल बस दूसरी बस को पास देते समय नाले में गिरी; 15 बच्चे बाल-बाल बचे

07:03 PM Jul 06, 2022 IST

गौरव कंठवाल

Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

जीरकपुर, 6 जुलाई

Advertisement

जीरकपुर के दौलत सिंघवाला गांव के पास बुधवार को स्कूल बस सड़क किनारे खाई में गिर गयी। इस हादसे में 15 बच्चे बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार पंचकूला के एक स्कूल की बस दूसरी स्कूल बस को रास्ता दे रही थी। इस दौरान वह पानी से भरी खाई में गिर गई। राहगीरों ने स्कूली बच्चों को ड्राइवर साइड के दरवाजे से बचाया। किसी को भी गंभीर चोट की सूचना नहीं थी, लेकिन बच्चे दुर्घटना से सदमें में थे। ग्रामीणों ने कहा कि शिव एन्क्लेव से पभात तक सड़क के दोनों ओर जल निकासी के काम के कारण सड़क संकरी हो गई थी, लेकिन सीवेज पाइप अभी तक नहीं बिछाए गए थे। नाले के पास का पुल भी मिट्टी के कटाव के कारण कमजोर है और अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

 

 

Advertisement
Tags :
जीरकपुरदूसरीपंचकूलाबच्चेबाल-बालस्कूल