For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला 619 झुग्गियों के पुनर्वास की योजना जल्द चढ़ेगी सिरे

10:55 AM Dec 13, 2023 IST
पंचकूला 619 झुग्गियों के पुनर्वास की योजना जल्द चढ़ेगी सिरे
चंडीगढ़ स्थित विधानसभा सचिवालय में पंचकूला के विकास कार्यों को लेकर एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 12 दिसंबर
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में लंबित पुनर्वास योजना की समीक्षा के लिए मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा सचिवालय में आयोजित इस बैठक में शहर में घग्गर पार सेक्टर 24 में प्रस्तावित मल्टी फीचर पार्क ‘स्टेट ऑफ ऑर्ट’ पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, खड़ग मंगोली इत्यादि में बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करना होगा। इस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश ने बताया कि ड्रोन सर्वे का काम पूरा हो चुका है। झुग्गियों का सर्वे भी करवा लिया गया है। इस परियोजना पर दैनिक आधार पर कार्य हो रहा है। 619 झुग्गियों के पुनर्वास की योजना जल्द सिरे चढ़ा दी जाएगी। योजना में पहले उन झुग्गियों को शामिल किया जा रहा है, जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय की ओर से राहत मिली हुई है।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश, प्रशासक सुजान सिंह, एसई राजीव शर्मा, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, मुख्य वित्त नियंत्रक भारत भूषण गुप्ता, ईओ मानव मलिक, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, रोहताश सिंह, बागवानी के अधीक्षक अभियन्ता एके राणा, सर्वे के एसडीई कैलाश काला समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

मल्टी फीचर पार्क जून तक बन कर होगा तैयार

विधानसभा अध्यक्ष ने 18 एकड़ में बनने वाले प्रस्तावित मल्टी फीचर पार्क की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क पंचकूला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा। इसमें अपनी तरह का खास पेरेंटल टॉवरवाला भूल भुलैया, जापान की कला पर आधारित मेडिटेशन गार्डन, आधुनिक टोपियारी पार्क, सस्पेंस गार्डन, मॉडर्न स्केटिंग रिंक, अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला साइकिल ट्रैक, सस्पेंस फाउंटेन, सोलर ट्री आधारित चार्जिंग स्टेशन, हटनुमा वर्टिकल गार्डन, गार्डन ऑफ 5 सेंसेस, चाइम बेल ट्री, सेंस ऑफ साउंड पर आधारित पार्क विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत ओपन थियेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पार्क में विभिन्न विभागों की ओर से होने वाले कार्यों के समन्वय के लिए बागवानी विंग के अधीक्षक अभियन्ता एके राणा की जिम्मेदारी लगाई गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मल्टी फीचर पार्क जून 2024 तक बन कर तैयार
हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement