मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला 22 सरकारी विभागों पर करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया

09:17 AM Sep 27, 2023 IST

पंचकूला, 26 सितंबर (हप्र)
मंगलवार को निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स के बारे में अधिकारियों से पूछा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल से सितंबर तक करीब 9 करोड़ रुपए लोगों/प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने जमा करवाए हैं। आयुक्त ने अधिकारियों से बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स के बारे में पूछा जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विभाग जोकि बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स हैं, वे 22 हैं और उनका करीब 23.84 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स में सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम, नग्गल पावरग्रिड, सेक्टर-19 आईटीबीपी, सेक्टर-30 आईटीबीपी, सेक्टर 3 स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल वाटर कंजर्वेशन, एचएसवीपी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सेक्टर-1, मोगीननंद पुलिस कॉलोनी, सेक्टर 30 पुलिस कॉलोनी, नामक यह 8 वे बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स हैं जिनका करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है। वहीं वे विभाग जिनका लाखों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है उनमें जिमखाना क्लब सेक्टर 3 एचएसवीपी, सेक्टर 1 एमडीसी शिवालिक कंट्री क्लब, रेड बिशप टूरिज्म, राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेक्टर 6 एचएसवीपी, सेक्टर 1 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट, सेक्टर 6 प्रिंटिंग विभाग, सेक्टर 20 बूस्टिंग स्टेशन पब्लिक हेल्थ, सेक्टर 5 सीबीएसई, सेक्टर 2 रेसिडेंशियल एचएसवीपी, गवर्नमेंट यूथ हॉस्टल सेक्टर 3 एचएसवीपी, लॉयर्स चैंबर सेक्टर 1 सोशल जस्टिस, रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी, सेक्टर-1 मिनी सैक्रेटेरिएट शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन 22 प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स के अलावा अन्य और भी सरकारी विभाग हैं, जिन पर प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
आयुक्त ने जेडटीओ आकाश कपूर को निर्देश दिए कि जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया उन्हें नोटिस दिया जाए। निगम आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि 15 परसेंट रिबेट उन लोगों को मिलेगी जो अपने मोबाइल नंबर से अपनी प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाई करेंगे। यह सेल्फ सर्टिफाई एनडीसी पोर्टल पर करना होगा और इसके लिए लोगों को 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है। उन्होंने पंचकूलावासियों से अनुरोध किया कि जो भी नागरिक/विभाग 15 परसेंट की रिबेट का फायदा उठाना चाहता है वो एनडीसी पोर्टल पर 30 सितंबर 2023 तक सेल्फ सर्टिफाई करें। उन्होंने बताया कि केवल सेल्फ सर्टिफाई करने वाले व्यक्ति को ही 15 परसेंट रिबेट का लाभ मिलेगा। बैठक में जेडटीओ आकाश कपूर, कृष्ण नरवाल, जेई सुशील मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement