पंचकूला पुलिस ने क्लब पर मारा छापा
06:16 AM Jan 06, 2025 IST
पंचकूला (हप्र) : पंचकूला पुलिस की टीम ने सेक्टर-5 क्लब पंचकूला में देर रात छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन, अवैध रूप से शराब परोसने और सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने सहित अन्य अवैध गतिविधियों के चलते मामला दर्ज किया। पुलिस आयुक्त ने अवैध गतिविधियों के प्रति विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और कानून के किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Advertisement
Advertisement