मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला पार्क मेंटनेंस कमेटियों को हर महीने नहीं हो रहा भुगतान : सिहाग

07:47 AM Jul 10, 2025 IST
पंचकूला आल पार्क मेंटनेंस कमेटीज के अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र

पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र)
पंचकूला शहर में 270 से ज्यादा पार्कों के रखरखाव करने वाली 252 पार्क मेंटनेंस कमेटियों को आ रही दिक्कतों के समाधान बारे बुधवार को आल पार्कस मेंटनेंस कमेटीज पंचकूला के अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं अन्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचा। आयुक्त नगर निगम के छुट्टी पर होने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान को ज्ञापन सौंपा।
सिहाग ने बताया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा पार्क मेंटनेंस कमेटियों को हर महीने दी जाने वाली राशि में बहुत ज्यादा विलंब होने से कमेटियों के पदाधिकारी बहुत परेशान हैं, क्योंकि उन्हें हर महीने माली की तनख्वाह तथा के पार्कों रख रखाव पर खर्च होने वाले अन्य खर्चे अपनी जेब से करने पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त जिन पार्कों में बेंच, झूले, जिम या प्ले स्टेशन लगे हुए हैं, उनके खराब होने या टूटने से भी पार्कों में आने वाले नागरिकों, बच्चों को बड़ी परेशानी हो रही है, इसका समाधान भी जरूरी है।
महासचिव अनिल कश्यप, राज सिंह दहिया एवं गार्गी मल्होत्रा ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को हर पार्क से पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई का वेस्ट भी समय पर उठाना चाहिए, पार्कों में जो फुटपाथ बने हुए हैं, उनके एरिया को भी मेंटनेंस के लिए दी जाने वाली राशि में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया कि पार्कों में लाइट की व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी जरूरी है। संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वह इन महत्वपूर्ण मुद्दों बारे संबंधित अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं का समाधान करवायेंगे। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेश निषाद, केके शर्मा, केसी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्ढा भी
उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement