Panchkula News: वाहनों की गलत पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा, चालानों में 50% की बढ़ोतरी
पंचकूला, 10 जुलाई (ट्रिन्यू)
Panchkula News: गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। साल 2025 के पहले छह महीनों में 1,905 चालान काटे गए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,276 थी। यानी चालानों में 50% की वृद्धि दर्ज की गई है।
यह विशेष अभियान डीसीपी (अपराध व ट्रैफिक) अमित दहिया के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़कों पर अनुशासन सुनिश्चित करना और जनता को गलत पार्किंग से होने वाली असुविधा से राहत दिलाना है।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केंद्रित कार्रवाई
कार्रवाई उन क्षेत्रों पर केंद्रित रही है, जहां बार-बार गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग की शिकायतें मिल रही थीं। इंस्पेक्टर सुनील कुमार (शहर ट्रैफिक थाना प्रभारी) और उप-निरीक्षक नरेंद्र कुमार (सूरजपुर ट्रैफिक प्रभारी) की निगरानी में टीमों ने अभियान को अंजाम दिया।
सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
एसीपी (ट्रैफिक) शुकरपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और सुचारु यातायात के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे केवल निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन पार्क करें। उन्होंने कहा, "अवांछित जाम और असुविधा से बचने के लिए जन सहयोग बेहद जरूरी है।" साथ ही चेतावनी दी कि जो नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।