सुंदरता के मामले में पिछड़ रहा पंचकूला : सिहाग
पंचकूला, 29 जुलाई (हप्र)
जजपा जिला पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने पंचकूला शहर एवं निगम क्षेत्र की दिन प्रतिदिन बिगड़ती सफाई व्यवस्था और बेरंग होती सुंदरता बारे गहरी चिंता जताते हुए कहा कि महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अपने काम के प्रति कथित ढुलमुल रवैये के कारण सुन्दर शहर पंचकूला आज सुंदरता के मामले में पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई के मामले में पहले के मुकाबले एक करोड़ रुपये से ज्यादा प्रति महीना अधिक खर्चा करने एवं ज्यादा संसाधन होने बावजूद फिसड्डी साबित हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि शहर की प्रत्येक सड़क पर कांग्रेस घास एवं भांग के पौधे खड़े दिखाई देते हैं , हर कोने में गंदगी के ढेर तथा उनमें मुंह मारते आवारा पशु नजर आते हैं। सिहाग ने कहा कि पंचकूला के लोग कब तक अधिकारियों की अकर्मण्यता के प्रति बैठकर तमाशा देखते रहेंगे ।