मिडनेस्कॉन 25 नेशनल इवेंट में पंचकूला के चिकित्सकों ने मारी बाजी, जीता पहला पुरस्कार
मिडनेस्कॉन 25 नेशनल इवेंट में हुई ये प्रतियोगिताएं
पंचकूला के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने मिडनेस्कॉन '25 इवेंट में क्विज प्रतियोगिता, पेपर तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में पंचकूला की ईएनटी विभाग टीम ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए सिविल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता कुमार ने बधाई दी है।
मिडनेस्कॉन 25 नेशनल इवेंट में अलग-अलग पहलुओं पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ज्ञान में वृद्धि तो होती ही है, साथ ही एक दूसरे के साथ मिलकर अलग अलग पहलुओं पर चर्चा करने का मौका भी मिलता है। सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार ने कहा कि मिडनेस्कॉन '25 इवेंट एक बड़ा प्लेटफार्म है, नेशनल लेवल के इस इवेंट में एकमात्र जिला-स्तरीय (माध्यमिक देखभाल) संस्थान था, जबकि अन्य सभी भाग लेने वाली टीमें मेडिकल कॉलेजों से थीं। कार्यक्रम में डीएनबी चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था। डॉ. सुखदीप कौर को एक विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने निस्टैग्मस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
वहीं, डॉ. आभा सिंगला पेपर प्रस्तुतियों के सत्र की समन्वयक थीं। पंचकूला की डीएनबी रेजिडेंट्स की टीम ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह कार्यक्रम एक अकादमिक उत्सव साबित हुआ, जिसने सभी उपस्थित चिकित्सकों के लिए समृद्ध शिक्षण अनुभव और मूल्यवान परिचय प्रदान किया।
जजपा ने पंचकूला में मनाई जननायक ताऊ देवी लाल की 25 वीं पुण्यतिथि