पंचकूला 8 स्पेशल नाके, संदिग्धों पर रहेगी नजर
पंचकूला, 7 अक्तूबर (हप्र)
मतगणना के मद्देनजर पंचकूला में करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में व कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में होगी। मतगणना के लिए जिला पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिला में मतगणना को लेकर 8 विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की गई है जिन नाकों द्वारा हर व्यक्ति वाहन पर कड़ी निगरानी की जायेगी। पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है। इंस्पेक्टर ट्रैफिक रामकरण ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की तरफ भगवान वाल्मिकी चौक से लेकर क्रास रोड दोनों तरफ के मार्ग बंद रहेंगे। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला की तरफ बेला विस्टा चौक से माजरी चौक की तरफ आने वाला मार्ग (सिंगल वे) पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में काउंटिंग अाब्जर्वर कालका अमित कुमार व अाब्जर्वर पंचकूला महेश ने स्टाफ को ट्रेनिंग दी।