मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव के कचरे से होगी पंचायत की आमदनी : कैलाश सैनी

07:08 AM Jan 05, 2025 IST
बाबैन के गांव बिंट में कचरा शैड का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी।-निस

बाबैन,4 जनवरी(निस)
ग्राम पंचायत बिंट द्वारा सरकार के स्वच्छता अभिायान के अतंर्गत कचरा शैड बनाया गया। इस कचरा शैड का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंट के सरपंच जसबीर पुनिया व ब्लाक समन्वयक मोहन लाल सैनी ने की। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव साफ सुधरा बनाए रखने के लिए कचरा शैड बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलुजल कर समपूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कचरा में गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और सूखा कचरा दोबारा प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बिंट की एक अच्छी पहल है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को आगे ले जाना हम सबकी प्राथमिकता भी है। कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा मुख्यमंत्री नायब सैनी की विधानसभा क्षेत्र और प्रत्येक गांव में इस प्रकार के कचरा शैड बनने चाहिए, जिससे गांव को साफ-सुथरा रखा जा सके। इस मौके पर सरपंच जसबीर पुनिया, मोहनलाल सैनी, असलम खान, ज्याोति पंच, सीमा देवी पंच, दर्शनलाल, शैलेंद्र कुमार, गुरचरण सिंह, गुलशन कुमार, निर्मल दहिया, कुतबदीन, अजय वैध के इलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement