पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यालय पर जड़ा ताला
चरखी दादरी, 31 दिसंबर (हप्र)
कस्बा झोझू कलां खंड में कथित तौर पर विकास कार्य न होने से पंचायत प्रतिनिधियों में रोष है। मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधि झोझू कलां खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान रामबीर कलाली की अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय गेट पर ताला लगाकर रोष जताया। वहीं ब्लॉक समीति सदस्यों ने कादमा सरपंच प्रतिनिधि के साथ बाढड़ा एसडीएम कार्यालय में दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे बीडीसी चेयरपर्सन, बीडीसी, सरपंच आदि ने कहा कि बीडीपीओ को एडिशनल चार्ज दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते तीन माह के दौरान वह मात्र तीन-चार बार ही कार्यालय आयीं। वहीं नए ग्राम सचिव नियुक्त किए गए हैं, उनके डोंगल साइन नहीं हुए हैं जिसके चलते खंड में विकास कार्य रुके हुए हैं।
उन्होंने स्थायी बीडीपीओ की नियुक्ति और शीघ्र विकास कार्य सुचारू रूप से करवाने की मांग की है। वहीं गांव कादमा के सरपंच प्रतिनिधि के साथ कथित तौर पर एसडीएम द्वारा किये व्यवहार को लेकर रोष जताया। उन्होंने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर चेयरमैन नीतू देवी, वाइस चेयरमैन ऊषा देवी, बीडीसी श्यामसुंदर शर्मा, मोनिका, विजय कुमार, मीनाक्षी, गुणपाल दगड़ौली, मीनाक्षी कादमा, संजू बीडीसी, गज्जे नंबरदार, अमित दूधवा, सरपंच अशोक, बंटी झोझू इत्यादि मौजूद रहे।