For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंचायत मंत्री ने किया श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास

07:48 AM Jul 30, 2024 IST
पंचायत मंत्री ने किया श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास
डबवाली के गांव गंगा में श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व आदित्य देवीलाल। -निस
Advertisement

घोषणा: गुरु जंभेश्वर केंद्र में लगेगी पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की प्रतिमा

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 29 जुलाई
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को महाग्राम गंगा में श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, 102 वर्षीय पूर्व विधायक सहीराम धारणिया व आप लोकसभा सिरसा के अध्यक्ष कुलदीप गदराना व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत वाले केंद्र में ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, नशा मुक्ति केंद्र, परामर्श केंद्र व स्पोर्टस एकेडमी भी स्थापित की जाएगी।
समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि गुरु जंभेश्वर महाराज ने अनेक कुरीतियों को मिटाकर समाज को नयी दिशा देने का काम किया। आज पेड़ों को काट कर वायुमंडल में ही बिगाड़ पैदा किया जा रहा है, ज्यों-ज्यों हमारे पेड़ कट रहे हैं, त्यों-त्यों हमारे फेफड़े भी खराब हो रहे हैं। 300 साल पूर्व ही इस सूझवान व दूरअंदेश समाज के अमृता देवी बिश्नोई समेत 363 लोगों ने पेड़ों को बचाते हुए क़ुर्बानी दी थी। उन्होंने गांव में जल्द 4.60 करोड़ रुपये की लागत से फिरनी का निर्माण कार्य होने की घोषणा की। मंत्री ने श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र के निर्माण हेतु एक करोड़ रुपये व अन्य विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मंत्री के श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र में हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री चौ. भजन लाल की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह केंद्र में आगामी पीढ़ियों को सही रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाएगा। मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते कहा कि युवाओं को सही दिशा व रास्ता दिखाने के उद्देश्य से गुरु जंभेश्वर केंद्र का निर्माण सरकार द्वारा करवाया जा रहा है।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने विचार प्रकट किये। गंगा के सरपंच हरचरन सिंह ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सहीराम धारणिया, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, संत कुमार बिश्नोई, सुभाष रोलन, इंद्रजीत धारणिया, रणबीर पनिहार, विक्की गिल व महेंद्र सिंह कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बिश्नोई समाज के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाते हुए भाव-विभोर हुए मंत्री ने प्रदेश में जेई, एसडीओ व अन्य अधिकारीयों द्वारा काम न करने पर उन्हें सज़ा के तौर पर कालांवाली व डबवाली भेज दिया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×